General Knowledge Question Model Paper


Q 1->नहर निर्माण कराने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
      
Answer : गयासुद्दीन तुगलक
Q 2->इनमे से किसका नाम सुल्तान बनने से पहले जौना खां था?       
Answer : मुह्हमद बिन तुगलक
Q 3->इनमे से किसने शासक बनने के उपलक्ष में अपना उपनाम "अब्दुल मजाहिद" रखा?       
Answer : मुह्हमद बिन तुगलक
Q 4->मेरा सारा राज्य बीमार पड़ गया है, यदि मैं एक स्थान पर व्यवस्था स्थापित करता हूँ तो दुसरे स्थान पर गड़बड़ी उत्त्पन हो जाती है, यदि दुसरे स्थान पर ठीक करता हूँ तो तीसरे स्थान पर हलचल होने लगती है, - यह उक्ति किसकी थी?       
Answer : मुह्हमद बिन तुगलक
Q 5->किसके राज्यकाल में सादा अमीरों का विद्रोह हुआ, जिसकी चरम परिणति 1347 ई. में बहमनी राज्य की स्थापना हुई?       
Answer : मुह्हमद बिन तुगलक
Q 6->मुह्हमद बिन तुगलक की मृत्यु कहाँ हुई?       
Answer : दिल्ली में
Q 7->राजशेखर एवं जिनप्रभा सुरि जैसे जैन विद्वानों को किस सुल्तान ने राजकीय संरक्षण दिया?       
Answer : मुह्हमद बिन तुगलक
Q 8->इनमे से किस सुल्तान ने 24 कष्टदायक करों के स्थान पर केवल 4 कर लगाये?       
Answer : फिरोजशाह तुगलक
Q 9->इनमे से किसने सेना को नकद वेतन देने की व्यवस्था समाप्त कर "वजेह (भूमिकर वसूलने का अधिकार)" था "इतलाक (धनादेश के लिए पत्र)" के माध्यम से वेतन भुगतान का आदेश दिया?       
Answer : फिरोज तुगलक
Q 10->इनमे से किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा "फतुहात ए फिरोजशाही" लिखी?       
Answer : फिरोज तुगलक