General Knowledge Question Model Paper


Q 1->इनमे से कौनसा मुग़ल बादशाह पहले तो अंग्रेजों का कैदी रहा और बाद में जीवनपर्यन्त मराठों का पेंशनभोगी रहा?
      
Answer : शाहआलम II
Q 2->दक्षिण में निम्नलिखित में से किसके शासन में मुग़ल साम्राज्य तमिल राज्य क्षेत्र तक फैला?       
Answer : औरंगजेब
Q 3->मुग़ल सत्ता की पुर्नस्थापना हुमायु ने कब की       
Answer : 1555-56 ई. में
Q 4->मुग़ल सत्ता की पुनस्थापना किस युद्द में हुमायु को मिली विजय के फलस्वरूप हुई?       
Answer : सरहिंद का युद्द
Q 5->किस मुग़ल बादशाह की मृत्यु दीनपनाह पुस्तकालय की सीढियों से गिरने के कारण हुई?       
Answer : हुमायु
Q 6-> किस मुग़ल बादशाह के दुर्भाग्य पर व्यंग्य करते हुए लेनपुल ने लिखा है - वह जीवन भर ठोकरें खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसके जीवन का अंत हुआ?       
Answer : हुमायु
Q 7->मुग़ल प्रशासन में मुह्तसिब था?       
Answer : लोक आचरण अधिकारी
Q 8->दास्तान ए अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया?       
Answer : अब्दुस समद
Q 9->इनमे से किस सुल्तान ने पहले हजरत ए आला की उपाधि अपनाई और बाद में सुल्तान की       
Answer : शेरशाह सूरी
Q 10-> इनमे से किस मुग़ल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नही होने दिया?       
Answer : शाहआलम द्वितीय