General Knowledge Question Model Paper


Q 1->बंगाल के किस गवर्नर के समय में सरकारी खजाना मुर्शिदाबाद से कलकता स्थान्तरित किया गया?
      
Answer : वारेन हेस्टिंग्स
Q 2->किस अधिनियम के तहत बोरेन हेस्टिंग्स बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल बनाये गये?       
Answer : 1773 का रेग्युलेटिंग एक्ट
Q 3->इनमे से किसके समय में कलकता में प्रथम न्यायालय की स्थपना की गयी थी?       
Answer : वारेन हेस्टिंग्स
Q 4->बंगाल के किस गवर्नर जनरल के काल में पिट्स इंडिया एक्ट (1784) पारित किया गया       
Answer : वारेन हेस्टिंग्स
Q 5->इन भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्दति से दूतावास स्थापित किए थे       
Answer : टीपू सुल्तान
Q 6->ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ?       
Answer : डलहौजी के समय में
Q 7->ठगों के दमन में इनमे से कौन संबद्ध था?       
Answer : कर्नल स्लीमैन
Q 8->1707 ई. में औरंगजेब की मृत्यु के बाद मुहम्मद मुअज्जम किस नाम से मुग़ल राजसिंहासन पर बैठा?       
Answer : शाह आलम II
Q 9->बहादुरशाह II की मृत्यु के बाद जहांदारशाह मुग़ल सिंहासन पर आसीन हुआ, वह किसकी सहायता से सम्राट बना?       
Answer : जुल्फिकर खां
Q 10->फरूखसियर किसके सहयोग से मुग़ल बादशाह बना?       
Answer : जुल्फिकर खां