General Knowledge Question Model Paper


Q 1->अंग्रेजों का पेंशनर बनने वाला प्रथम मुग़ल बादशाह था?
      
Answer : शाहआलम II
Q 2->किस राज्य के शासक नवाब वजीर कहलाते थे?       
Answer : अवध के नवाब
Q 3->इनमे से किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया?       
Answer : चुरामन
Q 4->मुर्शिद कुली जाफर खां को बंगाल तथा उड़ीसा की सुबेदारी किस मुग़ल बादशाह से मिली?       
Answer : फरूखसियर
Q 5->इनमे से किसने मुर्शिदाबाद की स्थापना की तथा उसे ढाका के स्थान पर बंगाल की राजधानी बनायीं?       
Answer : मुर्शिद कुली जाफर खां
Q 6->किस मुग़ल बादशाह ने 1733 ई. में बिहार की सुबेदारी बंगाल के नवाब शुजाउद्दीन को प्रदान की?       
Answer : मुहम्मदशाह रंगीला
Q 7->बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां का उतराधिकारी कौन हुआ?       
Answer : सिराजुदौला
Q 8->बंगाल के किस नवाब ने दो वर्षों के लिए सभी व्यापारियों के लिए समस्त व्यापारिक करों एवं चुन्गियों को खत्म कर एक बड़ा असाधारण कदम उठाया था?       
Answer : मीर कासिम
Q 9->इलाहाबाद की द्वितीय संधि (16 अगस्त 1765) किसके बीच हुई?       
Answer : शुजाऊद्दौला एवं क्लाइव
Q 10->कर्नल क्लाइव का गधा या सियार की संज्ञा किसे दी गयी थी?       
Answer : मीर जाफर