General Knowledge Question Model Paper


Q 1->कलकता की सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश ने बंगाल के किस नवाब को भूंसे से भरे एक बैताल के रूप में उल्लिखित किया?
      
Answer : मुबारकद्दौला
Q 2->इनमे से किसने फ़्रांसिसी विशेषज्ञों की मदद से डिंडीगुल में एक आधुनिक शस्त्रागार स्थापित किया?       
Answer : हैदर अली
Q 3->इनमे से किसने घोषणा कर रखी थी की वह अंग्रेजों को पहले तो अकार्ट से निकाल बाहर करेगा और अंतत: भारत से?       
Answer : हैदर अली
Q 4->हैदर अली की मृत्यु (1782 ई.) किस युद्द के दौरान हुई थी?       
Answer : द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्द
Q 5->द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्द के समय गवर्नर जनरल कौन था?       
Answer : वारेन हेस्टिंग्स
Q 6->इनमे से किसने कहा था - में अंग्रेजों के स्थल साधनों को तो समाप्त कर सकता हूँ लेकिन समुन्द्र को नही सुखा सकता?       
Answer : टीपू सुल्तान ने
Q 7->किसकी अत्यंत प्रिय उक्ति थी - भेड़ की तरह एक लंबी जिंदगी जीने से कहीं बेहतर है शेर की तरह एक दिन जीना?       
Answer : टीपू सुल्तान
Q 8->किस सिक्ख गुरु ने प्रत्येक सिक्ख से दशांश का प्रयोग वेलेस्ली ने अपने राजनितिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए नही किया था?       
Answer : अर्जुनदेव
Q 9->इनमे से किस पद्दति का प्रयोग वेलेस्ली ने अपने राजनितिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए नही किया था?       
Answer : धोखेबाजी
Q 10->इनमे से किसने मुखलिश्पुर में लोहागढ़ / लौहगढ़ नामक मजबूत किला बनवाया?       
Answer : बंदा बहादुर