General Knowledge Question Model Paper


Q 1->भारतीय दस्तकारी उद्योग के पतन के कारण थे?
      
Answer : ये सभी
Q 2->भारत में अनोध्योगीकरण या प्राक-ओद्योगिकरण की अवधि थी?       
Answer : 1800-1850
Q 3->भारत में आधुनिक उद्योगों की स्थापना कब आरम्भ हुई?       
Answer : 1850 ई. में
Q 4->भारतीय बुनकरों की दयनीय हालत पर किस गवर्नर जनरल ने टिप्पणी की : इनका दुःख दर्द समूचे इतिहास में अतुलनीय है, कपडा बुनकरों की हड्डियों से भारत की धरती सफेद हो गई है?       
Answer : विलियम बैंटिक
Q 5->बेप्टिस्ट मशीनरीयो की त्रिमूर्ति --जोशुवा मार्शमेन, विलियम केरी एवं विलियम वार्ड--- ने सीरामपुर / श्रीरामपुर को अपना कार्यक्षेत्र चुना जिस कारण उन्हें सीरामपुर्त्रियी के नाम से भी जाना गया यह सीरामपुर स्थित है?       
Answer : बंगाल में
Q 6->भारत में रेलवे के निर्माण के कारण थे?       
Answer : उपर्युक्त सभी
Q 7->किसने भारत में रेलवे की स्थापना को आधुनिक उधोग का अग्रदूत / जननी की संज्ञा दी?       
Answer : कार्ल मार्क्स
Q 8->पहली आधुनिक पटसन मिल स्थापित हुई?       
Answer : रिशरा (बंगाल)
Q 9->पहले आधुनिक लोह-इस्पात उद्योग की स्थापना कहा हुई?       
Answer : बिहार में
Q 10->बिखरे हुए स्वायत गाँवों के कवच को इस्पात के रेलों से छेद दिया गया, जिससे उनके जीवन-रक्त का ह्रास हो गया ---- यह किसने कहा?       
Answer : बुकानन