General Knowledge Question Model Paper


Q 1->राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेवजी का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?
      
Answer : उण्ड काश्मीर में
Q 2->लोक देवता तेजाजी का जन्म कहॉं हुआ था ?       
Answer : खरनाल गॉंव में
Q 3->निम्न में से किस को ऊंटों के लोक देवता के रूप में पूजते हैं ?       
Answer : पाबूजी
Q 4->केसरिया कुंवरजी किस लोक देवता के पुत्र हैं ?       
Answer : गोगाजी
Q 5->वीर पनराज जी का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ था ?       
Answer : जैसलमेर
Q 6->राजस्थान के किस जिले में पाबूजी का जन्म स्थल कोलू गांव हैं ?       
Answer : जोधपुर
Q 7->लोक देवता तेजाजी की घोड़ी का नाम हैं ?       
Answer : लीलण
Q 8->केशर कालमी किस लोक देवता की घोड़ी का नाम था ?       
Answer : पाबूजी
Q 9->किसको काला और बाला कृषि का उपकारक देवता भी कहा जाता हैं ?       
Answer : तेजाजी को
Q 10->राजस्थान में मल्लीनाथ जी का प्रसिद्ध मन्दिर कहॉं पर हैं ?       
Answer : तिलवाड़ा (बाड़मेर)