General Knowledge Question Model Paper


Q 1->राजस्थान के वह लोक देवता जो धनी लोगों को लूटकर उनका धन गरीब और जरूरतमंद लोगों में बांट दिया करते थे | निम्न में से कौन हैं ?
      
Answer : डूंगजी व जवाहरजी
Q 2->दक्षिणी राजस्थान के गौड़वाड़ क्षेत्र की मीणा आदिवासियों के इष्टदेव हैं ?       
Answer : भूरिया बाबा
Q 3->गौत्तमेश्वर महादेव (भूरिया बाबा) का प्रसिद्ध मन्दिर स्थित हैं ?       
Answer : दक्षिणी अरावली पहाड़ी में
Q 4->राजस्थान के किस जिले में बाबा तल्लीनाथ अत्यधिक लोकप्रिय हैं ?       
Answer : जालौर
Q 5->राजस्थान के लोक देवता बाबा तल्लीनाथ के बचपन का क्या नाम था ?       
Answer : गागदेव
Q 6->राजस्थान के लोक देवता बिग्गाजी को किस समाज के लोग अपना कुल देवता मानते हैं ?       
Answer : जाखड समाज
Q 7->बोहरा समाज का उर्स मेला कहां भरता हैं ?       
Answer : गलियाकोट
Q 8->राजस्थान के किस लोक देवता ने कामडिया पंथ चलाया था ?       
Answer : रामदेवजी ने
Q 9->तेरहताली नृत्य मुख्य रूप से किसके द्वारा किया जाता हैं ?       
Answer : कामड़ जाति की महिलाओं द्वारा
Q 10->राजस्थान में रामदेवजी की अनन्य भक्त डालीबाई का मन्दिर कहॉं पर हैं ?       
Answer : रुणेचा मे