General Knowledge Question Model Paper


Q 1->फॉरेनहाइट ताप पैमाना एवं सेल्सियस का ताप पैमाना किस ताप पर समान रहता है ?
      
Answer : -40 ° C पर
Q 2->यदि हमारी ऊंचाई 1.60 मीटर है तो अपने पूरे प्रतिबिंब को देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी       
Answer : 0.80 मीटर
Q 3->3 पुरूष , 4 महिलायें और 6 बच्चे किसी काम को 4300 रूपये में पूरा करते है । यदि उनकी व्यक्तिगत मजदूरी अनुपात 5 : 4 : 2 है तो महिलाओं द्वारा प्राप्त की गई कुल मजदूरी कितनी है ?       
Answer : 1600 रूपये
Q 4->सीसे के ठोस गोले को जिसकी त्रिज्या 8 से.मी. है पिघलाकर 2 से.मी. त्रिज्या की कितनी गोलियां बनाई जा सकती है ?       
Answer : 64 गोलियां
Q 5->राष्ट्रीय एकता दिवस किस महान नेता की जयंती के अवसर पर मनाया गया ?       
Answer : सरदार पटेल
Q 6->सोपोर भारत के किस राज्य के तहत् आता है ?       
Answer : जम्मू - कश्मीर
Q 7->उदय योजना का संबंध किस क्षेत्र से है ?       
Answer : बिजली
Q 8->द्रोणाचार्य पुरस्कार इनमें से किस क्षेत्र में दिया जाता है ?       
Answer : खेल जगत
Q 9->वर्ष 2015 का नोबेल शांति पुरस्कार किसे दिया गया ?       
Answer : मलाला यूसफजेई
Q 10->बीते दिनों नासा ने इनमें से किस ग्रह पर पानी की पुष्टि की ?       
Answer : मंगल
Q 11->हिन्दी दिवस किस दिन मनाया जाता है ?       
Answer : 14 सितम्बर
Q 12->आईक्यू का पूरा अर्थ इनमें से क्या है ?       
Answer : इंटेलीजेंस कोशेंट
Q 13->कोलेजियम सिस्टम का संबंध इनमें से किससे है ?       
Answer : न्यायपालिका
Q 14->राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष हैं ?       
Answer : कैलाश मेघवाल
Q 15->अन्त्योदय योजना कब और किसके द्वारा प्रारम्भ की गई ?       
Answer : 6 मार्च , 2001 को केन्द्र सरकार के द्वारा
Q 16->आस्ट्रेलिया का ग्रेट बैरियर रीफ किस प्रकार के प्रवाल टीले का उदाहरण है ?       
Answer : प्रवाल रोधिका
Q 17->सूर्य की विशाल ऊर्जा का स्त्रोत कौनसी अभिक्रिया है ?       
Answer : नाभिकीय संलयन
Q 18->ज्योति तीव्रता का मूल मात्रक क्या है ?       
Answer : कैण्डेला
Q 19->अत्याधिक चमकीले प्रकाश में आंखों की परितारिका पुतली को छोटा करने के लिए क्या करती है ?       
Answer : सिकुड़ जाती है
Q 20->भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी किस द्वीप में स्थित है ?       
Answer : बैरन द्वीप
Q 21->राजस्थान में न्यूनतम वन सम्पदा वाला जिला कौन सा है ?       
Answer : चूरू
Q 22->π का मान है       
Answer : 3.14
Q 23->प्रकृति में पायी जाने वाली मुक्त धातु कौन सी है –       
Answer : सोना
Q 24->भोजन बनाते समय यदि बर्तन की तली बाहर से काली हो रही है तो       
Answer : ईधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है
Q 25->ऊर्जा का प्रदूषण रहित स्त्रोत कौन सा है       
Answer : सौर ऊर्जा
Q 26->प्रदेश का एटॉमिक पावर प्लांट कौन से जिले में है       
Answer : चित्तौड़गढ़
Q 27->परीक्षा में राम को श्याम से अधिक अंक मिले परन्तु मोहन से कम। श्याम के कृष्ण से अधिक अंक आये तो सबसे कम अंक किसके आये ?       
Answer : कृष्ण
Q 28->भालू संरक्षित क्षेत्र कहां है       
Answer : जसवंतपुरा
Q 29->आयोडीन की कमी से होने वाला रोग होता है       
Answer : गलगण्ड ( घेघा )
Q 30->भारत के गैर - राजनीतिक राष्ट्रपति थे       
Answer : डा . सर्वपल्ली राधा कृष्णन
Q 31->अंग्रेजी और गणित की एक परीक्षा देने वाले 105 विद्यार्थियों में से 80 विद्यार्थी अंग्रेजी में उत्तीर्ण होते है , 75 गणित में उत्तीर्ण होते है और 10 दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण होते है तो कितने विद्यार्थी एक ही विषय में उत्तीर्ण होते है ?       
Answer : 35
Q 32->किसी आयत की लम्बाई में 60 % वृद्धि करने पर उसकी चौड़ाई में कितने प्रतिशत कमी की जावे ताकि क्षेत्रफल पर कोई अंतर न हो       
Answer : 37.5 %
Q 33->पदमावत के रचनाकार हैं       
Answer : मलिक मौहम्मद जायसी
Q 34->मुगलो से संधि करने वाला मेवाड़ का प्रथम शासक था –       
Answer : राणा अमर सिंह
Q 35->मुगलों से वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित करने वाला प्रथम शासक था       
Answer : भारमल
Q 36->कवि बिहारीमल जिसके दरबार में थे वह हैं       
Answer : मिर्जाराजा जयसिंह
Q 37->जयसिंह को मिर्जा राजा का खिताब देने वाले थे       
Answer : शाहजहां
Q 38->जन्तर मन्तर में सूर्यघड़ी के निर्माता थे       
Answer : सवाई जयसिंह द्वितीय
Q 39->टाइम मैंगजीन द्वारा वर्ष 2015 का पर्सन ऑफ दी ईयर हस्ति किसे चुना है ?       
Answer : अंगेला मर्केल
Q 40->निम्न में से देश की पहली नगरपालिका जिसे कर्नल टॉड ने 12 दिसम्बर 1825 में इसे देखकर देशभर में इसे प्रकाशित किया था , कौन सी नगरपालिका है       
Answer : झालरापाटन
Q 41->वन की आशा कहलाती है       
Answer : बनास नदी
Q 42->बनास नदी की प्रमुख सहायक नदियां हैं       
Answer : बेडच , कोठारी , खारी , मैनाल , बाण्डी , धुन्ध और मोरेल