General Knowledge Question Model Paper


Q 1->जो तत्व ऑक्सीजन पर प्रतिक्रिया नहीं करता है , वह है
      
Answer : हीलियम
Q 2->पृथ्वी की तुलना में चन्द्रमा की संहति ( Mass ) है       
Answer : 1/180
Q 3->सामान्य परिस्थितियों में एक मानव के रक्त में श्वेत रक्त कणिका ( WRC ) एवं लाल रक्त कणिकाओं ( RBC ) का अनुपात क्या होता है ?       
Answer : 1 : 400 से 500
Q 4->राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरूआत कहां से हुई ?       
Answer : नसीराबाद छावनी
Q 5->सविनय अवज्ञा आन्दोलन की शुरूआत हुई       
Answer : दांडी यात्रा से
Q 6->राजस्थान के उस शासक का नाम बताइए जिसने 1857 के विद्रोह के समय अंग्रेजों का सहयोग एवं समर्थन किया था       
Answer : सरदार सिंह
Q 7->राजस्थान में यूरेनियम प्राप्त होता है       
Answer : उमरा ( उदयपुर )
Q 8->अरावली पर्वत माला दक्षिण - पश्चिम से राजस्थान के किस जिले से प्रारम्भ होकर उत्तर - पूर्व जाती हैं ?       
Answer : सिरोही
Q 9->राजस्थान का प्रथम जौहर कब हुआ था ?       
Answer : 1301
Q 10->राजस्थान में बायोमास उर्जा की बहुत अधिक संभावना है , क्यों कि       
Answer : सरसों की भूसी उपलब्ध है
Q 11->राजस्थान में शीतकाल में होने वाली वर्षा किन कारणों से होती है       
Answer : पश्चिमी विक्षोभ के कारण
Q 12-> बिनोटा से तात्पर्य है       
Answer : दूल्हा - दुल्हन के विवाह की जूतियां
Q 13->राजस्थान में प्रथम चीनी मिल स्थापित की गई ?       
Answer : श्री गंगानगर में
Q 14->बाड़मेर प्रिंट किस नाम से जाना जाता है ?       
Answer : अजरख
Q 15->भारत के दक्षिण में सबसे दूरस्थ स्थल कौनसा है ?       
Answer : इंदिरा प्वाइंट
Q 16->यदि माता एवं पिता दोनों का रक्त समूह AB हो तो बच्चों का साभावित रक्त समूह क्या होगा ?       
Answer : A , B एवं AB
Q 17->इन्सुलिन हार्मोन का निर्माण होता है       
Answer : अग्नाश्य
Q 18->निम्न में से कौनसा क्षेत्र बाघ ( Tiger ) का प्राकृतिक आवास क्षेत्र नहीं है       
Answer : गिर वन
Q 19->वोट डालने के पश्चात अंगुली पर पहचान के रूप में लगाई जाने वाली स्याही में क्या होता है ?       
Answer : सिल्वर नाइट्रेट
Q 20->भ्रूण हत्या से संबंधित कानून कौनसा है ?       
Answer : PNDT ACT