General Knowledge Question Model Paper


Q 1->भारत में ब्रिटिश अधिकारिता के विस्तार के लिए किसे गवर्नर जनरल बनाकर भेजा गया?
      
Answer : लॉर्ड हेस्टिंग्स
Q 2->निम्न में से अंग्रेजों का कौनसा बर्ताव 1857 की क्रांति का मूल कारण है-       
Answer : उक्त सभी।
Q 3->शेखावाटी ब्रिगेड कब स्थापित की गई?       
Answer : 1835
Q 4->अपनी हस्तक्षेप की नीति के तहत अंग्रेज सरकार ने महारावल जसवंत सिंह को अपदस्थ कर किसे डूंगरपुर का शासक नियुक्त किया?       
Answer : दलपत सिंह
Q 5->अंग्रेजों द्वारा 1838 में अपने कृपापात्र मदनसिंह झाला के लिए कोटा राज्य का विभाजन कर किस नये राज्य की स्थापना की गई ?       
Answer : झालावाड़
Q 6->समस्त राजस्थान एक ऐसा अजायबघर बन गया था जिसके पिंजरों के न तो कहीं दरवाजे थे और न ही पहरेदार - 1887 की क्रांति से सम्बन्धित यह कथन किसका है       
Answer : यदुनाथ सरकार
Q 7->राजपूताना में 1803 व 1818 की अंग्रेजों के साथ की गई संधियों का मूल कारण था-       
Answer : मराठों और पिंडारियों के अराजकतापूर्ण और शोषणकारी आक्रमण।
Q 8->मंगल पांडे को फाँसी कब दी गई?       
Answer : 8 अप्रैल, 1857
Q 9->लॉर्ड डलहौजी गवर्नर जनरल बनकर भारत कब आये?       
Answer : 1848
Q 10->29 मार्च, 1857 को बैरकपुर छावनी के किस भारतीय सैनिक ने विद्रोह कर अंग्रेज सैनिकों को गोली मार दी थी?       
Answer : मंगल पाण्डे
Q 11->_____के विलय की नीति के तहत सर्वप्रथम किस राज्य को अँग्रेजी राज्य में मिलाया गया था?       
Answer : सतारा
Q 12-> राज्यों के विलय की नीति (Doctrine of Lapse) का सूत्रपात किसने किया?       
Answer : लॉर्ड डलहौजी
Q 13->1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का आगाज कहाँ हुआ?       
Answer : मेरठ छावनी
Q 14->राजस्थान में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रारंभ होने से पूर्व अजमेर की सुरक्षा का भार किस रेजीमेंट पर था ?       
Answer : 15वीं बंगाल नेटिव इंफैन्ट्री
Q 15->नसीराबाद छावनी के विद्रोही सैनिक जब दिल्ली की ओर जा रहे थे तो किस अंग्रेज अधिकारी ने उनका पीछा कर उन्हें परास्त करने का प्रयास किया था?       
Answer : वाल्टर व कैप्टन हीथकोट
Q 16->सन् 1857 का स्वतंत्रता संग्राम देशी राजाओं द्वारा किसके नेतृत्व में लड़ा गया?       
Answer : मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर
Q 17->मेरठ की छावनी में सेना ने विद्रोह कब किया?       
Answer : 10 मई, 1857
Q 18->1857 के विद्रोह के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?       
Answer : लॉर्ड केनिंग
Q 19->1857 के विद्रोह के समय राजस्थान में कितनी सैनिक छावनियाँ थी?       
Answer : 6
Q 20->नसीराबाद छावनी में सैनिक विद्रोह कब हुआ था?       
Answer : 28 मई, 1857
Q 21->अजमेर में नसीराबाद छावनी कब स्थापित की गई ?       
Answer : नवम्बर 1818
Q 22->राजस्थान में ब्रिटिश सत्ता का प्रमुख केन्द्र था-       
Answer : अजमेर
Q 23->राज्य में किस रियासत ने अंग्रेजों से प्रथम विस्तृत रक्षात्मक सहायक संधि की थी?       
Answer : अलवर
Q 24->1857 के विद्रोह के समय राजस्थान के ए.जी.जी. कौन थे?       
Answer : जॉर्ज पेट्रिक लॉरेन्स
Q 25->1857 की क्रांति में नसीराबाद छावनी में विद्रोह भड़कने का प्रमुख कारण क्या था?       
Answer : अजमेर स्थित 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेन्ट्री को नसीराबाद भेजना एवं सैनिक तैयारियाँ करना
Q 26->नीमच छावनी में 1857 की क्रांति भड़कने से पूर्व भारतीय सैनिकों के कर्त्तव्य के प्रति वफादार रहने की शपथ को किस बहादुर सैनिक ने चुनौती दी थी?       
Answer : मोहम्मद अली बेग
Q 27->नसीराबाद छावनी के विप्लवकारी सैनिक छावनी में विद्रोह के पश्चात कहाँ गये?       
Answer : दिल्ली
Q 28->दफेदार मोती खाँ एवं सूबेदार शीतल प्रसाद जिनके नेतृत्व में एरिनपुरा छावनी के पूर्विया सैनिकों ने क्रांति का सूत्रपात किया, किस सैनिक संगठन से संबंधित थे-       
Answer : जोधपुर लीजन
Q 29->आठवा विद्रोह के समय एजीजी पैट्रिक लॉरेन्स ने किस की सेना को The Dancing Orderlies of the Rebels कहा था-       
Answer : जोधपुर