General Knowledge Question Model Paper


Q 1->बीकानेरी शैली का प्रारम्भिक चित्र महाराजा रायसिंह के समय चित्रित कौन-सा माना जाता है?
      
Answer : भागवत पुराण
Q 2->वह चित्रकला शैली जिसमें जोधपुर, जयपुर एवं उदयपुर तीनों शैलियों के गुण देखने को मिलते हैं?       
Answer : देवगढ़
Q 3->चित्रकला में राजस्थानी शैली का उद्गम किस से माना जाता है?       
Answer : अपभ्रंश शैली
Q 4->जमनादास, छोटे लाल बक्साराम व नन्दलाल चित्रकला की किस शैली से संबद्ध है?       
Answer : अलवर शैली
Q 5->मेवाड़ के महाराणा अमरसिंह के काल में 1605 ई. में चावण्ड की रागमाला चित्रित करने वाले चित्रकार का नाम था –       
Answer : नसिरूद्दीन
Q 6->मूमल किस शैली का प्रमुख चित्र है?       
Answer : जैसलमेर शैली
Q 7->मेवाड़ शैली को प्रश्रय किस वंश के शासकों ने दिया-       
Answer : गुहील वंशी
Q 8->शाहजहाँ और औरंगजेब की पगड़ियों के साथ ऊँची मारवाड़ी पगड़ियाँ ऊँट, हिरण आदि से किस चित्रकला शैली का प्रभाव दृष्टिगोचर होता है?       
Answer : राजपूती चित्रकला शैली
Q 9->मेवाड़ी परम्परा को आधार बनाकर लोक जीवन की फड़ चित्रण शैली भीलवाड़ा जिले में विकसित हुई, जो कहलाई-       
Answer : शाहपुरा उपशैली
Q 10->मेवाड़ के रागमाला, रसिक प्रिया, गीत गोविन्द, भागवत पुराण एवं रामायण जैसे विषयों पर लघु चित्र शैली किस शासक काल में चरम सीमा पर पहुँची?       
Answer : महाराणा अमर सिंह प्रथम