General Knowledge Question Model Paper


Q 1->अलवर चित्र शैली में दो शैलियों का मिश्रण है-
      
Answer : जयपुर-मुगल शैली
Q 2->किशनगढ़ के राजा सावन्त सिंह उर्फ नागरीदास ने बनी-ठणी की भावना को कविता के रूप में प्रस्तुत किया था। इन भावनाओं को चित्रित करने वाले चित्रकार का नाम था?       
Answer : निहालचंद
Q 3->निम्न में से किशनगढ़ शैली को प्रकाश में लाने का श्रेय है?       
Answer : उपरोक्त दोनों
Q 4->किस शैली के चित्रों में वन, उपवन, कुंज, विहार, महल आदि का चित्रांकन प्रमुख रूप से हुआ है?       
Answer : अलवर शैली
Q 5->राजस्थानी चित्रकला की किस शैली में पशु-पक्षियों का सर्वाधिक अंकन हुआ?       
Answer : बूंदी शैली
Q 6->राजपूत पेन्टिंग नामक पुस्तक के लेखक ने भारतीय चित्रकला में राजस्थान की चित्रकला अपना पृथक् व महत्त्वपूर्ण स्थान रखती है, इस विशिष्टता को सर्वप्रथम बताया है-       
Answer : आनन्द कुमार स्वामी
Q 7-> आदमकद चित्र (पोट्रेट) किस चित्रकला शैली की मुख्य विशेषतता है –       
Answer : जयपुर शैली
Q 8->राष्ट्रीय प्रसिद्ध गीत गोविन्द चित्र किस शैली का है-       
Answer : मेवाड़ शैली
Q 9->मेवाड़ के किस शासक ने चितेरो की ओवरी नाम से एक चित्रशाला की स्थापना की जिसे ‘तस्वीरां रो कारखानों के नाम से भी जाना जाता है?       
Answer : महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय
Q 10->किस शैली में चित्रित नारी में नेत्रों के ऊपर एवं नीचे की रेखा दोनों समानान्तर रूप से आपस में मिलती है जो इसकी विशेषताएँ हैं?       
Answer : बूंदी शैली