General Knowledge Question Model Paper


Q 1->महाराणा अमरसिंह के शासनकाल में नसीरूद्दीन द्वारा चित्रित रागमाला किस चित्रकला उपशैली का प्रमुख ग्रन्थ है?
      
Answer : चावण्ड
Q 2->निम्न में से कौनसी विशेषता जयपुर शैली की चित्रकला की नहीं है?       
Answer : आदमकद व्यक्ति चित्र
Q 3->रेगिस्तानी घरों में महलनुमा कलाकृति, जो सामान रखने के काम आती है-       
Answer : वील
Q 4->मुगल शैली की विशेषता है –       
Answer : मेहराब,गुम्बद, मीनारें आदि
Q 5->10वीं से 15वीं शताब्दी तक राजस्थान में प्रचलितचित्र शैली थी-       
Answer : अजन्ता
Q 6->नागरीदासजी का असली नाम क्या था?       
Answer : राजा सावंतसिंह
Q 7->भित्ति चित्रण की दृष्टि से कहाँ की हवेलियाँ प्रसिद्ध है?       
Answer : शेखावटी
Q 8->साहिब नामक प्रतिभाशाली चितेरा, जिसने आदमकद चित्र बनाकर चित्रकला में नई परम्परा डाली किसके शासनकाल में था?       
Answer : ईश्वरीसिंह के
Q 9->नूर मोहम्मद राजपूताने के किस राज्य का प्रमुख चित्रकार था?       
Answer : कोटा
Q 10->किस शैली के चित्रण की निजी विशेषता ऊंट की खाल पर चित्रों का अंकन है?       
Answer : बीकानेर शैली