General Knowledge Question Model Paper


Q 1->वह लोक नाट्य जो लोकदेवता के जीवन चरित्र को कपड़े पर चित्रित चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करता है-
      
Answer : फड़
Q 2->चितेरों की ओवरी (तस्वीरां रो कारखानो) नामक कला विद्यालय के संस्थापक है-       
Answer : महाराणा जगतसिंह
Q 3->प्रमुख नव यथार्थवादी चित्र परम्परा से आधुनिक चित्रकला करने वाले मेवाड़ी चित्रकार थे –       
Answer : नन्दलाल शर्मा
Q 4->मारवाड़ के अनुकूल स्त्री-पुरुष आकृतियाँ, राजसी ठाठबाट, शिकार, गोठ, अन्तपुर, श्रृंगार, पीले रंगों का बाहुल्य तथा मोटी और सधी हुई रेखाओं से सम्बन्धित चित्र किस शैली की प्रमुख विशेषताएं है?       
Answer : देवगढ़ उपशैली
Q 5->निहालचन्द किस शैली का चित्रकार था?       
Answer : किशनगढ़ शैली
Q 6->कमल से भरे सरोव किस शैली की विषय वस्तु है?       
Answer : किशनगढ़ शैली
Q 7->मारवाड़ शैली के चित्रकार भाटी शिवदास, भाटी किशनदास, भाटी देवदास कौनसी शताब्दी में हुए?       
Answer : सातवीं शताब्दी में
Q 8->मनोहर व साहिबदीन द्वारा चित्रित आर्ष रामायण किस चित्रकला शैली का चित्र है?       
Answer : उदयपुर
Q 9->जर्मनी से आकर विशाल केनवासों पर यथार्थवादी पद्धति से चित्र बनाने वाले कलाकार थे-       
Answer : मूलर
Q 10->बुझे हुए रंगों का प्रयोग एवं पारदर्शी ओढ़नियों का चित्रांकन कि चित्रकला शैली की मुख्य विशेषता है?       
Answer : नागौर शैली