General Knowledge Question Model Paper


Q 1->मेवाड़ शैली का सबसे प्राचीन ग्रन्थ है-
      
Answer : श्रावक प्रतिक्रमणसुत्र चूर्णि
Q 2->कला धरोहर का संरक्षण तथा राज्य के कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए राज्य में किस कला केन्द्र की स्थापना की गई?       
Answer : जवाहर कला केन्द्र
Q 3->भाटी अमरदास (1750 ई.) व नारायण दास (1700 ई.) चित्रकार किस शैली से सम्बन्धित है?       
Answer : जोधपुर शैली
Q 4->किशनगढ़ शैली का समृद्ध काल किसके शासन काल को माना जाता है?       
Answer : सांवत सिंह
Q 5->जोधपुर की स्वतन्त्र शैली का प्रार्दुभाव किस के समय में हुआ?       
Answer : राव मालदेव
Q 6->ढोला-मारू, उजली-जेठवा, मूमलदे-निहालदे, रूपमति बाज बहादुर आदि प्रमुख चित्र किस शैली से सम्बन्धित हैं?       
Answer : जोधपुर शैली
Q 7->मेवाड़ शैली के चित्रकार साहिबदीन द्वारा बनाये गये चित्र हैं?       
Answer : उपर्युक्त सभी
Q 8->राजस्थानी चित्रकला में कौन-सा पक्षी सर्वत्र अंकित है तथा मेवाड़, ढूढ़ाड़, मारवाड़ और हाड़ौती शैलियों के प्रकृति चित्रण के अंकन में विशिष्ट छाप रखता है?       
Answer : मोर
Q 9->मुगल शैली से सर्वाधिक प्रभावित चित्रकला शैली है?       
Answer : जयपुर शैली
Q 10->रागमाला पद्धति के चित्र है-       
Answer : मेवाड़ शैली