General Knowledge Question Model Paper


Q 1->उस्ताद कहलाने वाले चित्रकारों ने भित्ति चित्र किस नगर में बनाये है?
      
Answer : बीकानेर
Q 2->राजस्थानी शैली के उद्भव का काल कौन सा था?       
Answer : मुगल काल
Q 3->जयपुर राज्य के कारखाने का नाम जहाँ कलाकार चित्र और लघु चित्र बनाते थे?       
Answer : सूरतखाना
Q 4->बगता (1769-1820 ई.) और कँवला प्रथम (1775-1810 ई.) नामक चित्रकार किस चित्रशैली से सम्बन्धित है?       
Answer : देवगढ़ शैली
Q 5->उस्ताद कहलाने वाले चित्रकारों ने भित्ति चित्र किस नगर में बनाये?       
Answer : बीकानेर
Q 6->जंवाई द्वारा चावल के विविध रंगी घोल द्वारा बनाया गया चित्र किस नाम से भीलों में जाना जाता है?       
Answer : भराड़ी
Q 7->राजस्थान लोक चित्र कला की विधा सांझी को कुंवारी लड़कियां माता पार्वती मानकर अच्छे वर की कामना कर कब पूजती है?       
Answer : नवरात्रा
Q 8->राज्य का कौनसा क्षेत्र शैल चित्र एवं भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध है?       
Answer : हाडौती
Q 9->सनातन धर्म मण्डल काशी द्वारा चित्रकला भूषण एवं भारत धर्म महामण्डल द्वारा चित्रनिपुण उपाधि से सम्मानित राजस्थानी चित्रकार थे-       
Answer : कुन्दनलाल मिस्त्री
Q 10->कपड़े पर चित्र बनाकर किसी घटना या कक्षा का प्रस्तुतिकरण करना कहलाता है?       
Answer : फड़