General Knowledge Question Model Paper


Q 1->निम्न में से किस क्षेत्र पर सिसोदिया वंश का शासन नहीं था ?
      
Answer : किशनगढ़
Q 2->1 नवम्बर 1956 को राजस्थान के अंतिम पुनर्गठन के समय राज्य का कौनसा क्षेत्र मध्यप्रदेश प्रांत में मिलाया गया ?       
Answer : सिरोंज क्षेत्र
Q 3-> किस तिथि को राज्य की चार बड़ी देशी रियासतें संयुक्त राजस्थान में शामिल हुई तथा नये गठित संघ का नाम वृहत् राजस्थान रखा गया ?       
Answer : 30 मार्च , 1949
Q 4->प्राचीनकाल में राजस्थान का कौनसा भू - भाग शूरसेन जनपद का एक भाग था ?       
Answer : भरतपुर - धौलपुर - करौली क्षेत्र
Q 5-> प्राचीन समय में सिरोही एवं आसपास का क्षेत्र किस नाम से जाना जाता था ?       
Answer : 1 एवं 2 दोनों
Q 6->डूंगरपुर पूर्वी सिरोही व उदयपुर जिले के अरावली पर्वतीय आदिवासी क्षेत्र को किस अन्य नाम से जाना जाता था ?       
Answer : भोमट
Q 7->गौरीशंकर हीराचन्द ओझा राजस्थान के प्रसिद्ध व्यक्तित्व थे , उनका नाम किस क्षेत्र में जाना जाता है ?       
Answer : इतिहास एवं पुरातत्त्व
Q 8->शेखावाटी में काँतली नदी के प्रवाह का क्षेत्र किस नाम से जाना जाता रहा है ?       
Answer : तोरावाटी
Q 9-> वागड़ मालवा किराड आदि क्षेत्रों में प्राचीन समय में निम्न में से किस वंश का शासन रहा था ।       
Answer : परमार
Q 10->स्वतंत्रता के समय अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र पर किनका शासन था ?       
Answer : अंग्रेज सरकार