General Knowledge Question Model Paper


Q 1->राजस्थान में ब्लू पॉटरी का प्रसिद्ध केन्द्र है-
      
Answer : जयपुर
Q 2->कर्नल जेम्स टॉड की प्रसिद्ध पुस्तक एनल्स एण्ड एण्टीक्वीटीज ऑफ राजस्थान का लंदन से प्रकाशन किस वर्ष हुआ था ?       
Answer : 1829 ई
Q 3->पहला राजस्थान खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले राज्य के खिलाड़ी हैं       
Answer : लिम्बाराम
Q 4->कर्नल जेम्स टॉड जिन्होंने कि राजस्थान के इतिहास की प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की थी वे कीया थे ?       
Answer : अंग्रेज सरकार द्वारा यहाँ की देशी रियासतों में नियुक्त पॉलिटिकल एजेंट
Q 5->पाकिस्तान का निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान की पश्चिमी सीमा को नहीं छूता है ?       
Answer : no Answer
Q 6->पाकिस्तान का निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान की पश्चिमी सीमा को नहीं छूता है ?       
Answer : कराची
Q 7->राज्य के वर्तमान शहर / क्षेत्रों एवं पूर्व में प्रचलित उनके नामों के निम्न युग्मों में से कौनसा सही नहीं है ? शहर / क्षेत्र प्राचीन नाम       
Answer : अलवर राज्य का उत्तरी भाग -मांड
Q 8->निम्नांकित में से कौनसा स्मारक 2010 वर्ष में विश्व धरोहर में सम्मिलित कर लिया गया ?       
Answer : वेधशाला - जयपुर
Q 9->स्वतंत्रता के पश्चात विधिवत रूप से हमारे प्रदेश ( राजपूताना ) का नाम राजस्थान कब किया गया ?       
Answer : 26 जनवरी , 1950
Q 10->राजस्थान गठन के विभिन्न चरणों एवं उनके गठन की तिथियों का कौनसा जोड़ा सुमेलित नहीं है ?       
Answer : वृहत् राजस्थान - 25 अप्रैल , 1948