General Knowledge Question Model Paper


Q 1->राजस्थान ललितकला अकादमी के कलाविद् सम्मान से सम्मानित प्रथम कलाकार कौन थे ?
      
Answer : श्री रामगोपाल विजयवर्गीय
Q 2->पद्मश्री से सम्मानित प्रथम राजस्थानी पुरुष कौन थे ?       
Answer : सूर्य कुमार भुयन
Q 3->राज्य की प्रथम विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर किसे चुना गया था ?       
Answer : लालसिंह शक्तावत
Q 4->अजमेर - मेरवाड़ा के प्रथम एवं एकमात्र मुख्यमंत्री कौन थे ?       
Answer : हरिभाऊ उपाध्याय
Q 5->राजस्थान के सर्वाधिक अवधि तक कार्य करने वाले मुख्यमंत्री कौन थे ?       
Answer : मोहनलाल सुखाड़िया
Q 6->राजस्थान के पहले एवं एकमात्र राजप्रमुख कौन थे ?       
Answer : जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह
Q 7->स्वतंत्रता के पश्चात अजमेर - मेरवाड़ा क्षेत्र की पृथक विधानसभा थी जिसका क्या नाम था ?       
Answer : धारा सभा
Q 8->पद्मविभूषण प्राप्त करने वाली प्रथम राजस्थानी महिला कौन थी ?       
Answer : श्रीमती जानकीदेवी बजाज
Q 9->राजस्थान की प्रथम व एकमात्र महिला कौन हैं जिन्हें पद्मश्री व पद्मभूषण दोनों से सम्मानित किया गया ?       
Answer : श्रीमती रतनशास्त्री
Q 10->निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है ?       
Answer : अशोक चक्र विजेता प्रथम व्यक्तित्व - मूलसिंह
Q 11->निम्र में कौनसा युग्म असंगत है ?       
Answer : सर्वाधिक आर्द्र स्थान भोरठ का पठार
Q 12->6 जुलाई 2019 को यूनेस्को द्वारा राजस्थान के किस विरासत स्थल को विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है ?       
Answer : जयपुर परकोटा शहर