General Knowledge Question Model Paper


Q 1->राज्य के उन जिलों की संख्या कितनी है जिनकी सीमा न तो किसी राज्य से मिलती है और न किसी अन्य देश से ?
      
Answer : 8
Q 2-> राजस्थान की सीमाओं का विस्तार उत्तर से दक्षिण में कहाँ से कहाँ तक है ?       
Answer : कोणा गाँव ( गंगानगर ) से बोरकुण्डा गाँव ( बाँसवाड़ा )
Q 3->राजस्थान का एक क्षेत्र- धौलपुर - करौली तथा भरतपुर व सवाईमाधोपुर का कुछ भाग मिलकर डाँग क्षेत्र कहलाता है । इसी नाम का एक जिला भी है वह किस राज्य में है ?       
Answer : गुजरात
Q 4->राजस्थान के सर्वाधिक निकट स्थित बंदरगाह कौनसा है ?       
Answer : काण्डला
Q 5->राजस्थान राज्य का आकार किस प्रकार का है ?       
Answer : विषमकोणीय चतुर्भुज ( पतंगाकार )
Q 6->राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की लम्बाई कितनी है ?       
Answer : 826 किमी
Q 7->राजस्थान का सबसे बड़ा ( क्षेत्रफल की दृष्टि से ) भौतिक विभाग कौनसा है ?       
Answer : उत्तर - पश्चिमी मरुस्थलीय भाग
Q 8->राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र प्राक् ऐतिहासिक काल के किस भाग का अवशेष हैं ?       
Answer : टेथिस सागर
Q 9->राजस्थान के निम्न में से किस क्षेत्र में थार मरुभूमि स्थित है ?       
Answer : उत्तर - पश्चिमी क्षेत्र
Q 10->लूनी नदी के उत्तर में राजस्थान की उत्तरी - पूर्वी सीमा तक आन्तरिक जल प्रवाह का क्षेत्र क्या कहलाता है ?       
Answer : शेखावाटी क्षेत्र