General Knowledge Question Model Paper


Q 1->23½ ° उत्तरी अक्षांश तथा 70 ° पूर्वी देशांतर रेखाएँ राजस्थान के निम्नलिखित में से क्रमश : किन जिलों से होकर गुजरती हैं ?
      
Answer : बाँसवाड़ा व जैसलमेर
Q 2->राजस्थान के संलग्न जिले ( adjoining districts ) कौनसे हैं ?       
Answer : सिरोही , पाली , नागौर
Q 3->निम्न में से समीपवर्ती जिलों का समूह है       
Answer : नागौर , पाली , उदयपुर , चित्तौड़गढ़
Q 4->लाठी सीरीज ( लाठी श्रृंखला ) क्षेत्र क्या है ?       
Answer : भू - गर्भीय जलपट्टी
Q 5->राजस्थान की सर्दियों की वर्षा मुख्यतः किससे होती है ?       
Answer : उत्तरी - पश्चिमी हवाओं से
Q 6-> गंगानगर जिले की पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान का कौनसा जिला है ?       
Answer : बहावल नगर व बहावलपुर
Q 7->बाड़मेर जिले के साथ निम्न में से किस जिले की सीमाएँ नहीं जुड़ी हैं ?       
Answer : सिरोही
Q 8->राजस्थान के क्षेत्रफल का कितना भू - भाग रेगिस्तानी क्षेत्र है ?       
Answer : लगभग 2/3
Q 9->राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक हो       
Answer : श्रीगंगानगर
Q 10->निम्न में से कौनसा पाकिस्तानी शहर राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से सर्वाधिक निकट स्थित है ?       
Answer : जेकोबाबाद