General Knowledge Question Model Paper


Q 1->राज्य में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का निम्न में से अंतिम चरण है
      
Answer : चतुर्थ
Q 2->वह नदी जो राजस्थान में दक्षिण से प्रवेश करने के उपरान्त पश्चिम की ओर बहती हुई पुनः दक्षिण की ओर मुड़ जाती है       
Answer : माही
Q 3->निम्न में से खारी नदी ( बनास की सहायक नदी ) के किनारे बसा हुआ शहर है       
Answer : उक्त सभी
Q 4-> निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल मध्यप्रदेश में है ?       
Answer : उक्त सभी
Q 5->अनास , इरू व सोम किस नदी की सहायक नदियाँ हैं ?       
Answer : माही
Q 6->निम्न में से किस जिले से चम्बल नदी नहीं गुजरती है ?       
Answer : झालावाड़
Q 7->कोसी एवं कालीसिन्ध नदियाँ किस प्रवाह - तंत्र से जुड़ी हैं ?       
Answer : गंगा नदी
Q 8->सांभर झील में नहीं गिरने वाली नदी है       
Answer : कांतली
Q 9->बिजराल की पहाड़ियों से निकलने वाली खारी नदी निम्नलिखित में से किस अपवाह तंत्र का भाग है ?       
Answer : बंगाल की खाड़ी
Q 10->बाजन , कुराल व मांगली आदि नदियाँ किस नदी की सहायक नदियाँ हैं ?       
Answer : मेज