General Knowledge Question Model Paper


Q 1->अधिकांश मानव सभ्यताओं का नदियों के किनारे पनपने का क्या कारण था ?
      
Answer : उक्त सभी
Q 2->राजस्थान में प्रवाहित होने वाली अधिकांश नदियों का उद्गम कहाँ से होता है ?       
Answer : उक्त 1 एवं 2 दोनों
Q 3-> निम्न में से कौनसी नदी मध्यवर्ती राजस्थान से दक्षिणी - पश्चिमी राजस्थान की ओर प्रवाहित होती है ?       
Answer : लूनी
Q 4->राज्य के पश्चिमी रेगिस्तानी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी कौनसी है ?       
Answer : सागी
Q 5->नदी व उद्गम स्थल का कौनसा युग्म असंगत है ?       
Answer : लूनी - विंध्याचल
Q 6->आसींद ( भीलवाड़ा ) नगर किस नदी के किनारे स्थित है ?       
Answer : खारी
Q 7->निम्न में से कौनसी लूनी की सहायक नदी नहीं है ?       
Answer : पश्चिमी बनास
Q 8->बाँसवाड़ा जिले में खांदू के निकट कौनसी नदी प्रवेश करती है ?       
Answer : माही
Q 9->जवाई नदी लूनी नदी की प्रमुख सहायक नदी है । यह लूनी नदी में ओर से मिलती है       
Answer : बाँई ओर
Q 10->राजस्थान राज्य के किस प्रशासनिक संभाग का अपवाह तन्त्र अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली नदियों का अंश है       
Answer : उदयपुर