General Knowledge Question Model Paper


Q 1-> राज्य में ग्रीष्म ऋतु में पश्चिम से पूर्व की ओर प्रवाहित होने वाली गर्म व शुष्क हवाएँ कहलाती हैं
      
Answer : लू
Q 2->राज्य में सूर्य के प्रकाश की सर्वाधिक अवधि किस दिन रहती है ?       
Answer : 21 जून
Q 3->कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार Bwhw जलवायु प्रदेश में राज्य को कौनसा क्षेत्र आता है ?       
Answer : जैसलमेर उत्तर - पश्चिमी बाड़मेर प . बीकानेर उ.- प . जोधपुर आदि
Q 4->राजस्थान का मरुस्थल विश्व के इन्हीं अक्षांशों में स्थित अन्य मरुस्थलों से सर्वथा भिन्न है । यहाँ मरुस्थलीकरण प्रक्रिया के सम्बन्ध में क्या अवधारणा सटीक है ?       
Answer : यह अतिचारण , अतिहलन , निर्वनीकरण तथा मृदा व जल के अनुचित प्रबंधन के कारण प्रारम्भ व प्रसारित होती है
Q 5->कोपेन द्वारा प्रस्तुत जलवायु प्रदेशों में से राजस्थान में कौनसा सुमेलित नहीं है ?       
Answer : Cwg - राजस्थान का उत्तरी भाग
Q 6->पश्चिमी राजस्थान में न्यून वर्षा के लिए निम्न में से कौनसा मूल अंशदायी कारण उत्तरदायी है ?       
Answer : अरावली पर्वत श्रेणी की दिस्थिति
Q 7->राज्य की अधिकांश ( सर्वाधिक ) वर्षा किन पवनों से होती है ?       
Answer : दक्षिणी - पश्चिमी मानसून
Q 8->पुरवाई ( पुरवैया ) क्या है ?       
Answer : बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी पवनें
Q 9->पश्चिमी विक्षोभों जिनसे शीतकाल में राजस्थान में वर्षा ( मावठ ) होती है की उत्पत्ति का क्षेत्र कौनसा है ?       
Answer : भूमध्य सागर
Q 10->राजस्थान के किस जिले में वर्षा का वार्षिक औसत न्यूनतम ( 20 सेमी . या कम ) है ?       
Answer : जैसलमेर