General Knowledge Question Model Paper


Q 1->राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत् गाय की उत्तम देशी नस्लों के विकास हेतु स्थापित एकीकृत गौ - विकास केन्द्रों का नाम है
      
Answer : गोकुल ग्राम
Q 2->राजस्थान का ऊन उत्पादन के क्षेत्र में देश में कौनसा स्थान है ?       
Answer : प्रथम
Q 3->वर्तमान में ( 20 वीं पशुगणना में ) राजस्थान में ...... भेड़े हैं । रिक्त स्थान भरे       
Answer : 79.04 लाख
Q 4->20 वीं पशुगणना के अनुसार राज्य में पशु सम्पदा के संबंध में कौनसा युग्म असंगत है ?       
Answer : भैंसें -12.08 मिलियन
Q 5-> राजस्थान में पशुगणना का आयोजन कौन करता है ?       
Answer : राजस्व मंडल , अजमेर
Q 6->प्रदेश में वर्तमान में 20 वीं पशुगणना के बाद प्रति हजार जनसंख्या ( 2011 ) की जनगणना के अनुसार ) पर पशुओं की संख्या कितनी है ?       
Answer : 828
Q 7->देश में 20 वीं पशुगणना के आँकड़े कब जारी किये गये ?       
Answer : 16 अक्टूबर , 2019
Q 8->राजस्थान में उपलब्ध पशुधन देश की लगभग कितनी प्रतिशत ऊन का उत्पादन करता है ?       
Answer : 30-35 %
Q 9->1997-2003 की अवधि में राज्य में पड़े भयंकर अकाल की वजह से यहाँ की कुल पशु सम्पदा में 55.19 लाख ( 10.1 % की कमी हुई । इस अवधि में सर्वाधिक कमी किस पशुधन में हुई थी ?       
Answer : भेड़
Q 10->पशुगणना कितने वर्षों के अंतराल पर की जाती है ?       
Answer : हर पाँचवें वर्ष