General Knowledge Question Model Paper


Q 1->19 वीं पशुगणना के अनुसार राज्य की कुल पशु सम्पदा कितनी थी ?
      
Answer : 5.77 करोड़ पशु एवं 80.04 लाख मुर्गियाँ
Q 2->20 वीं पशुगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि किस पशु में हुई है ?       
Answer : भैंस
Q 3->राज्य में 2012 की तुलना में 2019 में निम्न में से किस पशुसम्पदा में सर्वाधिक प्रतिशत कमी आई है ?       
Answer : गधे
Q 4->राजस्थान में सर्वाधिक ऊन उत्पादक जिला कौनसा है ?       
Answer : जोधपुर
Q 5->जोधपुर के पश्चात राज्य का सर्वाधिक ऊन उत्पादक जिला कौनसा है ?       
Answer : बीकानेर
Q 6->सबसे कम ऊन कहाँ उत्पादित होती है ?       
Answer : झालावाड़
Q 7->20 वीं पशुगणना के अनुसार राजस्थान में 2012 की तुलना में 2019 में निम्न में से किस पशुधन में सर्वाधिक प्रतिशत कमी आई है ?       
Answer : भेड़
Q 8->20 वीं पशुगणना के अनुसार राजस्थान किस पशुधन के मामले में देश में प्रथम स्थान पर है ?       
Answer : उक्त सभी
Q 9->20 वीं पशुगणना 2018-19 के अनुसार वर्तमान में देश की कुल बकरियों का सर्वाधिक प्रतिशत राजस्थान में पाया जाता है । यह देश की कुल बकरियों का कितने प्रतिशत है ?       
Answer : 14 %
Q 10->किस पशु के लिए राजस्थान देश में एकाधिकार रखता है ?       
Answer : ऊँट