General Knowledge Question Model Paper


Q 1->राजस्थान की पशुसम्पदा में 2012 की तुलना में 2019 में कितने प्रतिशत वृद्धि / कमी हुई है ?
      
Answer : 1.66 % कमी
Q 2->20 वी पशुगणना के अनुसार भैंसों की संख्या के लिहाज से देश में राजस्थान के का स्थान कौनसा है ?       
Answer : द्वितीय
Q 3->राजस्थान में 2019 की पशुगणना के अनुसार पशुघनत्व प्रतिवर्ग किमी . है       
Answer : 166
Q 4->20 वीं के अनन्तिम आँकड़ों के अनुसार राजस्थान में भेड़ों की के पशुगणना कुल संख्या रह गई है       
Answer : 7.9 मिलियन
Q 5->भैंसों की कौनसी नस्ल सर्वाधिक दूध देने के लिए प्रसिद्ध है ?       
Answer : मुर्रा ( खुण्डी )
Q 6->निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ?       
Answer : राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केन्द्र बीकानेर में स्थित है ।
Q 7->विश्व की सर्वाधिक भैंसें कहाँ पाई जाती है ?       
Answer : भारत
Q 8->राजस्थान में देश के कुल भैंस वंश का कितना प्रतिशत हिस्सा पाया जाता है ?       
Answer : 12.47 %
Q 9->राजस्थान में 2019 में हुई पशुगणना के अनुसार मुर्गियों की संख्या में पिछली पशुगणना ( 2012 ) की तुलना में हुआ परिवर्तन है       
Answer : 82.23 प्रतिशत
Q 10->पशुपालन विभाग , राजस्थान सरकार के नस्ल सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत ली गई , झखराना , सिरोही एवं मारवाड़ी नस्लें , सम्बन्धित है       
Answer : बकरियों से