General Knowledge Question Model Paper


Q 1->किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा को अब किस - किस कार्य के लिए बढ़ा दिया गया है ?
      
Answer : उक्त ( 1 ) एवं ( 2 ) दोनों हेतु
Q 2->बकरी के फ्लेवर्ड मिल्क व साबुन आदि बनाने एवं दूध से बने उत्पादों के उत्पादन हेतु डेयरी प्लांट कहाँ स्थापित किया जाएगा ?       
Answer : दूनी ( टोंक )
Q 3->अविका क्रेडिट कार्ड योजना किस पशु के पशुपालकों हेतु प्रारंभ की गई है ?       
Answer : भेड़
Q 4->गोपालक बीमा योजना के तहत् गाय मालिक को कितनी राशि तक की बीमा सुविधा प्रदान की जाती है ?       
Answer : 75 हजार रु .
Q 5->राज्य में एग्रो ट्यूरिज्म को प्रोत्साहन देने हेतु स्पॉट फिटिंग की सुविधा किस बाँध में शुरू की गई है ?       
Answer : बीसलपुर बाँध
Q 6->राजस्थान में देशी गौवंश के हाईटेक डेयरी फार्म की स्थापना को प्रोत्साहन देने हेतु कौनसी योजना प्रारंभ की है ?       
Answer : कामधेनु डेयरी योजना
Q 7->राज्य सरकार 100 मीट्रिक टन का ऑटोमैटिक पशु आहार प्लांट कहाँ स्थापित करेगी ?       
Answer : सेवर ( भरतपुर )
Q 8->राज्य में एग्रो ट्यूरिज्म को प्रोत्साहन देने हेतु स्पॉट फिटिंग की सुविधा किस बाँध में शुरू की गई है ?       
Answer : बीसलपुर बाँध
Q 9->राजस्थान की पंजीकृत गौशालाओं की आय के स्रोत बढ़ाने के उद्देश्य से पशु उत्पाद गोबर से गैर - नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु प्रारंभ की गई अनुदान योजना है       
Answer : गौशाला बायोगैस सहभागिता योजना
Q 10->जर्सी हॉलिस्टिन रेड डेन निम्न में से किस पशु की विदेशी नस्लें हैं ?       
Answer : गाय