General Knowledge Question Model Paper


Q 1->राजस्थान में वर्ष 2018-19 में कुल दुग्ध उत्पादन हुआ था
      
Answer : 23.688 लाख टन
Q 2->राज्य में सिंध क्षेत्र व मालानी गाँव ( जैसलमेर ) कौनसी गायों का मूल स्थान है ?       
Answer : थारपारकर
Q 3->किस नस्ल की गायों को राजस्थान की कामधेनु कहा जाता है ?       
Answer : राठी
Q 4->वर्तमान में विश्व में दुग्ध उत्पादन की दृष्टि से कौनसा युग्म असत्य है ?       
Answer : चीन -छटा
Q 5->देश में वर्ष 2018-19 में प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति दूध उपलब्धता कितनी थी ?       
Answer : 394 ग्राम
Q 6->राजस्थान में उन्नीसवीं पशुधन गणना किस वर्ष में की गई ?       
Answer : 2012
Q 7->इनमें से किस नस्ल की भेड़ के कान चराई के समय भूमि को स्पर्श करते हैं ?       
Answer : सोनाड़ी
Q 8->राजस्थान में सोनाड़ी नस्ल की भेड़ें कहाँ पाई जाती हैं ?       
Answer : उपर्युक्त सभी स्थानों पर
Q 9->चोकला या शेखावाटी भेड़ की नस्ल भारतीय मेरिनो कहलाती है को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?       
Answer : छपर
Q 10->राठी नस्ल किस पशु से सम्बन्धित है       
Answer : गाय