General Knowledge Question Model Paper


Q 1->किस नस्ल के बैल अधिक बोझा ढोने कठोर भूमि को जोतने व तीव्र गति के लिए प्रसिद्ध है ?
      
Answer : कांकरेज
Q 2->राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना का प्रथम चरण राजस्थान में कब लागू किया गया ?       
Answer : 1 जनवरी , 2017
Q 3->राजस्थान में ऊँट प्रजनन व विकास का कार्य संचालित किया जाता है ?       
Answer : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ( ICAR ) द्वारा
Q 4-> राजस्थान में स्थानीय बोली में घास के मैदान ( चारागाहों ) को कहते हैं       
Answer : बीड़
Q 5->राज्य में भैंस अनुसंधान एवं प्रजनन केन्द्र कहाँ संचालित है ?       
Answer : वलभनगर ( उदयपुर में )
Q 6->किस जगह का ऊँट भारत वर्ष में लोकप्रिय है ?       
Answer : नाचना ( जैसलमेर )
Q 7->उत्तम श्रेणी की ऊन से वियना तथा फारसी डिजाइनों के गलीचे कहाँ बनाये जाते हैं ?       
Answer : बीकानेर में
Q 8->किस नस्ल का ऊँट सवारी एवं रेतीले भाग में दौड़ के लिए प्रसिद्ध है ?       
Answer : जैसलमेरी
Q 9->गलीचे के निर्माण में प्रयुक्त मोटी ऊन के लिए प्रसिद्ध भेड़ कौनसी हैं ?       
Answer : सोनाड़ी
Q 10->राज्य में सर्वाधिक ऊन देने वाली भेड़ की नस्ल कौनसी है ?       
Answer : जैसलमेरी