General Knowledge Question Model Paper


Q 1->राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहाँ है?
      
Answer : जयपुर
Q 2->राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा एक उच्चाधिकार समिति की सिफारिश पर की जाती है। उस समिति का अध्यक्ष कौन होता है?       
Answer : मुख्यमंत्री
Q 3->राजस्थान मानवाधिकार आयोग में अध्यक्ष के अलावा कितने सदस्य हैं?       
Answer : 2
Q 4->राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की सिफारिश करने वाली समिति के सदस्य कौन-कौन होते हैं?       
Answer : उक्त सभी
Q 5->संयुक्त राष्ट्र संघ की आर्थिक व सामाजिक परिषद द्वारा किसकी अध्यक्षता में 1946 में मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया था?       
Answer : श्रीमती एलोनोर रूजवेल्ट
Q 6->भारत में मानवाधिकारों के संरक्षण हेतु संसद द्वारा मानव अधिकार अधिनियम कब लागू किया गया?       
Answer : 28 सितम्बर, 1993 को
Q 7->राजस्थान में राज्य मानवाधिकार आयोग के गठन हेतु सरकार द्वारा अध्यादेश कब जारी किया गया?       
Answer : 18 जनवरी, 1999 को
Q 8->राजस्थान में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति के बाद आयोग ने विधिवत रूप से कार्य कब प्रारंभ किया?       
Answer : फरवरी, 2000 से
Q 9->राजस्थान मानवाधिकार आयोग के सदस्यों (अध्यक्ष सहित) को कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व पद से किसके द्वारा मुक्त किया जा सकता है?       
Answer : राष्ट्रपति के आदेश से सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की गई जाँच में कदाचार/अक्षमता सिद्ध किये जाने पर
Q 10->क्या एक दिवालिया घोषित व्यक्ति राज्य मानवाधिकार आयोग में अध्यक्ष/ सदस्य के पद पर बना रह सकता है?       
Answer : नहीं
Q 11->राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?       
Answer : राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली एक समिति की सिफारिश पर