General Knowledge Question Model Paper


Q 1->मेरवाड़ा की पहाडि़यों का सर्वोच्च शिखर है -
      
Answer : तारागढ़
Q 2->चन्दरबरदाई द्वारा रचित ग्रन्थ का नाम है -       
Answer : पृथ्वीराज रासो
Q 3->राजस्थान मानवाधिकार आयोग का कार्यालय है-       
Answer : जयपुर
Q 4->राज्य के प्रथम मुख्य सचिव थे-       
Answer : के. राधाकृष्णन
Q 5-> केसरिया बालम मधारो नी म्हारे देश है-       
Answer : राज्य गीत
Q 6->राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे-       
Answer : सरदार गुरूमुख निहाल सिंह
Q 7->राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे-       
Answer : सरदार गुरूमुख निहाल सिंह
Q 8->डांग क्षेत्र में आने वाला भू भाग है-       
Answer : उक्त सभी
Q 9-> पीले पत्थरों का शहर उपनाम से राज्य का कोनसा नगर प्रसिद्ध है-       
Answer : जैसलमेर
Q 10->राजस्थान उच्च न्यायलय की मुख्यपीठ कहां है-       
Answer : जोधपुर
Q 11->लावा ठिकाने को राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया में किस रियासत में मिलाया गया ?       
Answer : जयपुर
Q 12->राजस्थान में सिरोही रियासत का विलय किस मुख्यमंत्री के काल में हुआ था?       
Answer : हीरालाल शास्त्री
Q 13->स्वाधीनता के समय भारत के वायसराय व गवर्नर जनरल थे-       
Answer : लॉर्ड माउन्टबैटन
Q 14->राजस्थान में स्वतंत्रता प्राप्ति के समय 3 चीफशिपों (ठिकानों) में निम्न में कोन सम्मिलित था       
Answer : उपरोक्त सभी
Q 15->सरदार वल्लभभाई पटेल ने देशी रियासतों को भारत में शामिल होने के विलय पत्र पर हस्ताक्षर करने हेतु कब तक का समय दिया था ?       
Answer : 14 अगस्त, 1947
Q 16->किस रियासत ने भारत में विलय हेतु विलय पत्र पर सर्वप्रथम हस्ताक्षर किए?       
Answer : बीकानेर
Q 17->स्वतंत्रता के समय राजस्थान किस श्रेणी का राज्य था ?       
Answer : B श्रेणी
Q 18->भारत की स्वाधीनता के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे?       
Answer : क्लीमेंट एटली
Q 19->किस रियासत ने भारत संघ में विलय हेतु विलय पत्र पर राज्य में सबसे अंत में हस्ताक्षर किए?       
Answer : धौलपुर
Q 20->स्वतंत्रता के बाद देश की देशी रियासतों का एकीकरण किसके प्रयासों से संभव हुआ?       
Answer : 1 व 2 दोनों
Q 21->नीमराणा चीफशिप मत्स्य संघ में कब शामिल हुई ?       
Answer : 18 मार्च, 1948
Q 22->महारावल चन्द्रवीर सिंह ने राजस्थान संघ के निर्माण के समय विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय कहा था कि मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ। ये किस रियासत से संबंधित थे?       
Answer : बाँसवाड़ा
Q 23->राजस्थान संघ का 25 मार्च, 1948 को उद्घाटन कहाँ किया गया?       
Answer : कोटा
Q 24->मत्स्य संघ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?       
Answer : एन.वी. गाडगिल
Q 25->संयुक्त राजस्थान में मेवाड़ विलय के बाद नई राजधानी थी ?       
Answer : उदयपुर
Q 26->निम्न में से कौनसी रियासत राजस्थान एकीकरण की प्रक्रिया में 25 मार्च, 1948 को राजस्थान संघ में शामिल हुई थी ?       
Answer : उपरोक्त सभी
Q 27->कुशलगढ़ ठिकाना राजस्थान में कब शामिल किया गया?       
Answer : 25 मार्च, 1948
Q 28->राजस्थान निर्माण के तृतीय चरण में 18 अप्रैल, 1948 को किसका गठन हुआ?       
Answer : संयुक्त राजस्थान
Q 29->मेवाड़ महाराणा भूपालसिंह को एकीकरण के किस चरण में महाराजप्रमुख बनाया गया?       
Answer : 4th
Q 30->30 मार्च, 1949 को वृहत राजस्थान गठन के समय अजमेर किस श्रेणी का राज्य था ?       
Answer : C श्रेणी