General Knowledge Question Model Paper


Q 1->राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्यों को मनोनीत करता है -
      
Answer : 12
Q 2->भारत का राष्ट्रपति किसी चुनाव पद्धति द्वारा चुना जाता है -       
Answer : अनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा
Q 3->सांसदों के वेतन का निर्णय कौन करता है -       
Answer : संसद
Q 4->राज्यसभा को भंग करने का अधिकार निम्न में से किसके पास है -       
Answer : कोई नहीं
Q 5->लोक सभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम कितनी होनी चाहिए -       
Answer : 25 वर्ष
Q 6->संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है       
Answer : अनुच्छेद 36-51
Q 7->भारतीय संवधिान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया है -       
Answer : अनुच्छेद 370
Q 8->शिक्षा का अधिकार अधिनियम कब लागू किया गया -       
Answer : 1 अप्रैल 2010
Q 9->भारत में सहयोगी संधवाद स्थापित करने वाली संस्था है।       
Answer : उपरोक्त सभी
Q 10->भारतीय संविधान में एकात्मक व्यवस्था का लक्षण है।       
Answer : उपरोक्त सभी