General Knowledge Question Model Paper


Q 1->भारतीय गणतंत्र का वह कौन-सा राष्ट्रपति था, जो सदा भारतीय धर्म निरपेक्षता को सर्वधर्म समभाव कहता रहा ?
      
Answer : डॉ. एस. राधाकृष्णन
Q 2->भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-सी वीटो शक्ति होती है ?       
Answer : ये सभी
Q 3->भारत के उपराष्ट्रपति की स्थिति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती है ?       
Answer : संयुक्त राज्य अमेरिका
Q 4->उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है ?       
Answer : संसद
Q 5->भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है ?       
Answer : 19
Q 6->राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ?       
Answer : 1953 ई.
Q 7->मौलिक अधिकार को निलम्बन कौन कर सकता है ?       
Answer : राष्ट्रपति
Q 8->धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के द्वारा दिया गया है ?       
Answer : अनुच्छेद 25
Q 9->मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?       
Answer : प्रधानमंत्री
Q 10->भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे ?       
Answer : सरदार वल्लभ भाई पटेल