General Knowledge Question Model Paper


Q 1->एशिया का पहला लौहडस्ट आधारित इस्पात कारखाना छत्तीसगढ़ से किस स्थान पर प्रस्तावित किया गया है ?
      
Answer : हीरानगर
Q 2->छत्तीसगढ़ में आल्हा-ऊदल की लोककथा पर आधारित महत्वपूर्ण त्योहार है ?       
Answer : भुजरिया
Q 3->दंतेश्वरी त्योहार जनजातियों द्वारा मुख्य रूप से मनाया जाता है ?       
Answer : बस्तर व दंतेवाड़ा जिलों में
Q 4->छत्तीसगढ़ राज्य में "करमा पर्व" किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है ?       
Answer : कोरबा जनजाति
Q 5->छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में उरांव आदिवासियों का प्रसिद्ध त्योहार है ?       
Answer : सरहुल
Q 6->छत्तीसगढ़ में किस त्योहार के अवसर पर कुम्हार से मिट्टी के बैल तथा बर्तन खरीदने की परंपरा है ?       
Answer : पोला
Q 7-> छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध "भोरमदेव मन्दिर" किस जिले में स्थित है ?       
Answer : कवर्धा
Q 8->महानदी, पैरी व सोंढुर नदियों का संगम किस स्थान पर है ?       
Answer : राजिम
Q 9->छत्तीसगढ़ में कलचुरिकालीन विष्णु मन्दिर किस जिले में स्थित है ?       
Answer : जांजगीर-चांपा
Q 10->खुड़िया व मारोल में बॉक्साइट पाया जाता है, यह क्षेत्र राज्य के किस जिले में स्थित है ?       
Answer : जशपुर