General Knowledge Question Model Paper


Q 1->छत्तीसगढ़ के स्वाधीनता आन्दोलन के नेताओं पं. सुन्दरलाल शर्मा, ठाकुर प्यारेलाल सिंह एवं खूबचन्द बघेल में से ?
      
Answer : उपरोक्त सभी
Q 2->छत्तीसगढ़ राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी (Technology) संस्थान घोषित किया गया था ?       
Answer : 2005
Q 3->किस जनजाति को कोलेरियन व मुण्डारी जनजाति कहा जाता है ?       
Answer : कोल
Q 4->छत्तीसगढ़ में किस नृत्य-शैली जिसमें महिलाएं जल से भरा पात्र अपने सिर पर रखकर नृत्य करती है ?       
Answer : लोटा
Q 5->छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के किस आदिवासी समुदाय के अधिकांश लोगों ने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया है ?       
Answer : ओरांव
Q 6->छत्तीसगढ़ के किस जिले में सहरिया जनजाति निवास करती है ?       
Answer : उपरोक्त सभी
Q 7->छत्तीसगढ़ में किस लोक नृत्य को "लोक बैले" कहा जाता है ?       
Answer : पंडवानी नृत्य
Q 8->बस्तर क्षेत्र का लोकगीत है ?       
Answer : चेतपरब और धनकुल
Q 9->छत्तीसगढ़ में होली के अवसर पर अश्लीलता पूर्ण परिहास में गाया जाने वाला लोकगीत है ?       
Answer : दहकी गीत
Q 10->कोरिया जिले में स्थित कैमूर पहाड़ियों से कौन-सी नदी निकलती है ?       
Answer : हसदो नदी
Q 11->छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर से किस शहर के बीच लिंक एक्सप्रेस चलती है ?       
Answer : विशाखापट्टनम
Q 12->छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की खुरजा पहाड़ी से निकलने वाली नदी है ?       
Answer : ईब
Q 13->जशपुर जिले में किस जनजाति के लोग नहीं पाए जाते है ?       
Answer : भतरा