General Knowledge Question Model Paper


Q 1->राज्य में शिवरी नारायण का मन्दिर स्थित है ?
      
Answer : जांजगीर-चांपा
Q 2->छत्तीसगढ़ में "मामा-भांजा मन्दिर" किस जिले में स्थित है ?       
Answer : बस्तर
Q 3->डोंगरगढ़ की पहाड़ी पर कौन-सा मन्दिर स्थित है ?       
Answer : बिमलेश्वरी मन्दिर
Q 4->छत्तीसगढ़ राज्य की दूसरी राज्यभाषा कौन-सी है ?       
Answer : छत्तीसगढ़ी
Q 5->किस व्यक्ति के नाम पर छत्तीसगढ़ विद्यानसभा का नामकरण किया गया है ?       
Answer : स्व. मिनीमाता
Q 6->प्राचीन में किसको "कबीरधाम" के नाम से जाना जाता था ?       
Answer : कवर्धा
Q 7->छत्तीसगढ़ राज्य का महातीर्थ स्थान कहा है ?       
Answer : राजिम
Q 8->छत्तीसगढ़ में साउथ ईस्टन कोल फील्ड लिमिटेड का मुख्यालय स्थित है ?       
Answer : बिलासपुर
Q 9->"चंदैनी-गोंदा" निम्न में से किसकी प्रस्तुति थी ?       
Answer : रामचन्द्र देशमुख
Q 10->राज्य के कलचुरी वंश की कुलदेवी है ?       
Answer : नाग नेचीया मां
Q 11->सन् 2011 में छत्तीसगढ़ में लिंगानुपात (प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं ) की संख्या थी ?       
Answer : 991