General Knowledge Question Model Paper


Q 1->महात्मा बुद्ध ने कहा पर भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों को बौद्ध संघ प्रवेश की अनुमति दी थी ?
      
Answer : वैशाली में
Q 2->1946 ई. में किस शहर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था ?       
Answer : मेरठ में
Q 3->प्रथम स्वाधीनता आन्दोलन के रूप में अंग्रेजी सेना में मेरठ का विद्रोह शुरु कब हुआ था ?       
Answer : 10 मई, 1857 ई. को
Q 4->1857 ई. के स्वाधीनता संग्राम में अंग्रेजी सेना के खिलाफ स्वाधीनता की लड़ाई लड़ने वाली झॉंसी की रानी के पति का नाम क्या था ?       
Answer : राजा गंगाधर राव
Q 5->1857 ई. में अवध में अंग्रेजी सरकार के खिलाफ हुए विद्रोह को किसकी सहायता से दबाया था ?       
Answer : गोरखा
Q 6->अक्टूबर, 1921 ई. में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का राजनीतिक सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी , और यह सम्मेलन कहां सम्पन्न हुआ था ?       
Answer : मौलाना हसरत मोहानी (आगरा)
Q 7->सत्यभक्त ने भरतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पहला सम्मेलन कहा आयोजित किया था ?       
Answer : कानपुर
Q 8->1925 ई. को उत्तर प्रदेश के किस शहर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था ?       
Answer : कानपुर
Q 9->चन्द्रशेखर आजाद किस पार्टी के सदस्य थे ?       
Answer : हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन सेना
Q 10->कोशल महाजनपद की राजधानी कहा पर थी ?       
Answer : श्रावस्ती