General Knowledge Question Model Paper


Q 1->दिल्ली में प्राचीन लालकोट किले का निर्माण किसने करवाया था ?
      
Answer : अनंगपाल ने
Q 2->दिल्ली के किस महान शासक को राय पिथौरा भी कहा था ?       
Answer : पृथ्वीराज चौहान को
Q 3->मुहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को हराकर अपने किस गुलाम को दिल्ली का शासक नियुक्त किया ?       
Answer : कुतुबुद्दीन ऐबक को
Q 4->दिल्ली में गुलाम वंश का शासन काल माना जाता है ?       
Answer : 1206 ई से 1290 ई. तक
Q 5->दिल्ली में तुगलक वंश का अंतिम शासक कौन था ?       
Answer : नासिरुद्दीन महमूद शाह
Q 6->मुगल शासक बाबर ने दिल्ली की सत्ता पर अधिकार किया था ?       
Answer : 1526 ई. में
Q 7->दिल्ली में गुलाम वंश का पहला शासक कौन था ?       
Answer : कुतुबुद्दीन ऐबक
Q 8->दिल्ली के किस शासक को लाख बख्श कहा जाता है ?       
Answer : कुतुबुद्दीन ऐबक
Q 9->दिल्ली के प्रथम गुलाम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कब हुई थी ?       
Answer : 1210 ई. में
Q 10-> दिल्ली के शासक कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु के बाद गद्दी पर कौन बैठा ?       
Answer : आरामशाह