General Knowledge Question Model Paper


Q 1->हिण्डाल्को सोनभद्र में स्थापित करने का मुख्य कारण क्या था ?
      
Answer : सस्ती जल-विद्युत शक्ति की उपलब्धता होने के कारण
Q 2->राज्य में कहॉं पर नरौरा परमाणु संयन्त्र अवस्थित हैं ?       
Answer : बुलन्दशहर में
Q 3->निम्न में से कौन-सी परियोजना इलाहाबाद जिले में स्थित हैं ?       
Answer : उपरोक्त सभी
Q 4->कोयला पर आधारित कौन-सा ताप विद्युत केद्र कानपुर में स्थित हैं ?       
Answer : पनकी ताप विद्युत केद्र
Q 5->राज्य में "ओबरा ताप विद्युत केन्द्र" कहॉं पर हैं ?       
Answer : मिर्जापुर
Q 6->उत्तर प्रदेश राज्य में आदित्य बिड़ला ग्रुप द्वारा किस ताप विद्युत परियोजना की शुरुआत की थी ?       
Answer : रोजा ताप विद्युत परियोजना
Q 7-> देश के कुल विद्युत उत्पादन का कितना प्रतिशत उत्पादन उत्तर प्रदेश राज्य से होता हैं ?       
Answer : 5.2 प्रतिशत
Q 8->निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित हैं ?       
Answer : उपरोक्त सभी
Q 9->19वें कॉमनवेल्थ खेल में उत्तर प्रदेश की सोनिया चानू ने किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया ?       
Answer : भारोत्तोलन
Q 10->राज्य में खेल-कूद परिषद् का गठन कब हुआ था ?       
Answer : 1955-56 ई. में