General Knowledge Question Model Paper


Q 1->रामदासी सम्प्रदाय" की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
      
Answer : रैदास द्वारा
Q 2->निम्न में कौन बाबा फरीद के शिष्य थे ?       
Answer : निजामुद्दीन औलिया
Q 3->सल्तनतकालीन इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी कहॉं के निवासी थे ?       
Answer : बरन (बुलन्दशहर)
Q 4->हिण्डन नदी पर सैन्धवकालीन "आलमगीरपुर" की खोज यज्ञदत्त शर्मा के द्वारा कम की गई थी ?       
Answer : 1958 ई. मे
Q 5->गाजियाबाद जिले में हिण्डन नदी के किनारे किसकी खोज की गई थी ?       
Answer : आलमगीरपुर
Q 6->किस शासक द्वारा कौशाम्बी के स्तम्भलेख को प्रयाग मे स्थापित किया गया हैं ?       
Answer : अकबर
Q 7->10 मई, 1857 ई. में आन्दोलन की शुरुआत कहा से हुई थी ?       
Answer : मेरठ से
Q 8->उत्तर प्रदेश में गंगा के मैदानी क्षेत्र को प्राचीन काल में किस नाम से जाना जाता था ?       
Answer : मध्य देश
Q 9->1942 ई. के भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उत्तर प्रदेश के किस शहर में राष्ट्रीय सरकार की स्थापना की गई थी ?       
Answer : बलिया
Q 10->सन् 1916 में लखनऊ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?       
Answer : अम्बिका चरण मजूमदार
Q 11->सत्यभक्त ने भरतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पहला सम्मेलन कहा आयोजित किया था ?       
Answer : कानपुर
Q 12->कांग्रेस व मुस्लिम लीग का एक साथ अधिवेशन लखनऊ में कब हुआ था ?       
Answer : 1916 ई. में
Q 13->पहले स्वाधीनता संग्राम में बरेली में इसका नेतृत्व किसने किया था ?       
Answer : खान बहादुर खान
Q 14->निम्न में से किस वर्ष कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में हुआ था ?       
Answer : 1916 ई. में