General Knowledge Question Model Paper


Q 1->निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
      
Answer : मोती
Q 2->यदि COMMUNICATIONS में पहले और दूसरे , तीसरे और चौथे , पांचवें और छठे तथा इसी प्रकार अन्य अक्षरों को परस्पर बदल दिया जाए, तो अपने दाएं से गणना करने पर दसवां अक्षर कौन सा होगा ?       
Answer : N
Q 3->राकेश , हरीश से लंबा है हरीश , सुनील से छोटा है | नैना , हरी से लंबी है किंतु हरीश से छोटी है | सुनील , राकेश से छोटा है | बताइए सबसे लंबा कौन है ?       
Answer : राकेश
Q 4->एक रेस्टोरेंट में, पांच अतिथि एक पंक्ति में बैठे हैं | निरमा , मनीषा के बायीं ओर तथा नवल के दायीं ओर बैठी है | रवीना , कामनि के दायीं ओर तथा नवल के बायीं ओर बैठा है | नवल कहां बैठा है ?       
Answer : मध्य में
Q 5->पुस्तकों की एक पंक्ति में गणित की पाठय -पुस्तक बायीं ओर से 8 वीं है और दायीं ओर से 13 वीं | पंक्ति में कुल कितनी पुस्तकें है ?       
Answer : 20
Q 6->अजय लड़कों की एक पंक्ति के दोनों छोर से पंद्रहवें स्थान पर है | पंक्ति में कुल कितने लड़के है ?       
Answer : 29
Q 7->कौन-सा शब्द शब्दकोश में तीसरे स्थान पर आएगा ?       
Answer : Gatecrash
Q 8->शब्दकोश में तीसरे स्थान पर कौन सा शब्द होगा ?       
Answer : Apprehend
Q 9->शब्दकोश के क्रम में तीसरा स्थान किसका होगा?       
Answer : collision
Q 10->वर्णक्रमानुसार रखने पर तीसरा शब्द कौन सा होगा ?       
Answer : DIAMOND