General Knowledge Question Model Paper


Q 1->झारखंड राज्य जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने वाला भारत का कौनसे नंबर का राज्य है ?
      
Answer : दूसरा
Q 2->हाल ही में किस राज्य की सरकार ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की है ?       
Answer : झारखण्ड
Q 3->झारखण्ड राज्य में रजरप्पा किस नदी पर स्थित हैं ?       
Answer : दामोदर एवं भेड़ा
Q 4->झारखण्ड धाम किस जिले में हैं ?       
Answer : गिरिडीह
Q 5->राज्य में किस स्थान पर सूर्य मन्दिर स्थित हैं ?       
Answer : बुंडु
Q 6->कृषि में झारखण्ड का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र कौन-सा हैं ?       
Answer : उत्तर-पूर्वी सीमान्त कृषि प्रदेश
Q 7->झारखण्ड का कितना प्रतिशत भाग कृषिकार्य हेतु योग्य हैं ?       
Answer : 77%
Q 8->राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र में से कितने प्रतिशत भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हैं ?       
Answer : 24 प्रतिशत
Q 9->झारखण्ड में सिंचाई के लिए किस संसाधान का प्रयोग सर्वाधिक किया जाता हैं ?       
Answer : कुआ
Q 10->झारखण्ड के किस क्षेत्र में नलकूप के द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती हैं ?       
Answer : लोहरदगा