General Knowledge Question Model Paper


Q 1->प्रसिद्ध दीदारगंज यक्षी की प्रतिमा का सम्बन्ध किस बिहार के किस संग्रहालय से है ?
      
Answer : पटना संग्रहालय से
Q 2->बिहार राज्य में शिक्षा का स्तर कैसा है ?       
Answer : मध्यम
Q 3->बिहार में किस स्थान पर महावीर स्वामी का जन्म हुआ था ?       
Answer : वैशाली
Q 4->अशोक चक्र प्राप्त करने वाला बिहार का पहला व्यक्ति है ?       
Answer : रणधीर वर्मा
Q 5->बिहार में पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारम्भ कब हुआ था ?       
Answer : 19 जून, 2002 को
Q 6->बिहार राज्य के वह रेलवे स्टेशन जिन्हें रेल मंत्रालय द्वारा "आदर्श स्टेशन" में शामिल किया गया है ?       
Answer : उपरोक्त सभी
Q 7->बिहार में किस वर्ष बहुप्रतीक्षित राज्य महिला आयोग का गठन किया गया है ?       
Answer : 2001 में
Q 8->बिहार राज्य में किस प्रकार के वनों को शामिल नहीं किया गया है ?       
Answer : सदाबहार वन
Q 9->बिहार में ग्रीष्मकाल की अवधि होती है ?       
Answer : मार्च से मध्य जून तक
Q 10->बिहार में अन्तर्राष्ट्रीय कहां पर है ?       
Answer : कही भी नहीं है