General Knowledge Question Model Paper


Q 1->निम्नलिखित वर्णमाला से वह अक्षर चुनिए जो G और Q के ठीक मध्य में आता है- A B C D E F G H I J K L M N O P Q R ST U V W X Y Z
      
Answer : L
Q 2->एक आदमी ने एक महिला से कहा, " आपकी माताजी के पति की बहन मेरी बुआ है |" महिला का उस आदमी से क्या संबंध है ?       
Answer : बहन
Q 3->A एक पुस्तक पढता है और जानता है कि उस पुस्तक के लेखक के नाम से वह परिचित है | C का चाचा लेखक B है | A की पुत्री C है | किस प्रकार A से B संबंधित है ?       
Answer : भाई
Q 4->महेश की माता ने महेश से कहा, " मेरी माता का बेटा है जिसका पुत्र अच्युत का महेश के साथ क्या सम्बन्ध है ?       
Answer : ममेरा भाई
Q 5->रवि ने 6 किमी. की यात्रा उत्तर दिशा में की | फिर बाएं मुड़कर 4 किमी. और पुनः बाएं मुड़कर 6 किमी. की यात्राएं की | तदनुसार, अपने प्रस्थान -बिन्दु से रवि कितनी दूर पहुंच गया ?       
Answer : 4 किमी
Q 6->ELRU के अक्षरों से अग्रेजी के कितने अर्थ पूर्ण शब्द बन सकते है जब कि प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर सिर्फ एक बार प्रयोग किया जाए ?       
Answer : एक
Q 7->संख्या 27561493 में ऐसे कितने अंक हैं जिनमें से प्रत्येक अंक संख्या के आरम्भ से उतना ही दूर है जितना दूर वह संख्या में अंकों को अवरोही क्रम में लगाने पर होगा ?       
Answer : एक
Q 8->नीचे दिये गये प्रश्न में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए है | चार विकल्पों में से केवल एह ही विकल्प ऐसा है जो दिए गए अक्षर से बनाया जा सकता है | उस विकल्प को ज्ञात कीजिए | POLITICIZATION       
Answer : ACTION
Q 9->मैं अपने घर से उत्तर की ओर 15 मीटर गया. पश्चिम को मुड़ा और 10 मीटर जाकर दक्षिण की ओर मुड़ा और 5 मीटर जाकर पूर्व की ओर 10 मीटर गया | अब में घर से किस दिशा की ओर हूँ ?       
Answer : उत्तर
Q 10->मोहन अपनी काट से पश्चिम की ओर 12 किमी जाता है | फिर वह दक्षिण की ओर 3 किमी जाता है | उसके बाद वह पूर्व की ओर मुड़कर 8 किमी. जाता है | वह प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है ?       
Answer : no Answer