General Knowledge Question Model Paper


Q 1->सुबह के समय राम अपने घर से आ रहा था | उसने देखा कि रीपोटर जो उसके सामने से आ रहा है की छाया उसके के दायें पड़ रही है तो राम किस दिशा में जा रहा था ?
      
Answer : दक्षिण
Q 2->11 बजे से 1 बजे के मध्य अतिव्यापन कब होता है ?       
Answer : ठीक बारह बजे
Q 3->घड़ी की दोनों सुइयाँ एक दिन में अधिकतम कितनी बार अतिव्यापन करेंगी ?       
Answer : 22 बार
Q 4->दर्पण में देखी गई घड़ी सवा तीन बजे का समय दिखाती है, घड़ी में सही समय क्या है ?       
Answer : 8.45
Q 5->यदि मास का 5 वां दिन सोमवार के दो दिन बाद पड़ता है तो महीने की 19 तारीख को कौन सा दिन होगा ?       
Answer : बुधवार
Q 6->निम्नलिखित में से कौन सा लीप वर्ष है ?       
Answer : 1972
Q 7->बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है इसके पश्चात् चार शब्द दिए गए है दिए गए अक्षरों को मिलाकर इसमें से केवल एक शब्द को नहीण बना सकते, उसको चुनिए - CONSTANTINOPLE       
Answer : COUP
Q 8->निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता है ? STRANGULATION       
Answer : ROASTING
Q 9->CONGRATULATION शब्द में ऐसे कितने अक्षर युग्म है जिनके बीच यहाँ उतने ही अक्षर है जितने की अग्रेजी वर्ण्माला में ?       
Answer : 12
Q 10->दिये गये अंकों के समूह में 8415267903 में अंकों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच ठीक उतने ही अंक है जितने कि इन्हें आरोही क्रम में सजाने के बाद उनके बीच होण्गें ?       
Answer : तीन से अधिक