General Knowledge Question Model Paper


Q 1->प्रसिद्ध खिलाड़ी अपूर्वी चंदेला किस खेल से संबंधित है ?
      
Answer : शूटिंग
Q 2->नोबल पुरस्कार विजेता "गुंटर ग्रास" का हाल ही में निधन हो गया है ,वह कौनसे देश से थे ?       
Answer : जर्मनी
Q 3->प्रसिद्ध भारतीय सेना अधिकारी को "Hero of Battle of Basantar " का शीर्षक दिया गया है ! वह कौन है ?       
Answer : हनुट सिंह
Q 4->किस संगठन ने दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस रिपोर्ट जारी की है ?       
Answer : विश्व बैंक
Q 5->कौनसा पैनल केंद्र सरकार द्वारा नदियों को आपस में जोड़ने में तेजी लाने के लिए सेटअप किया गया है ?       
Answer : बी एन नवलावाला
Q 6->हाल ही मैं सूर्य बहादुर थापा का निधन हो गया वो थे एक ?       
Answer : प्रधानमंत्री
Q 7->हाल ही मैं "अवध नारायण मुद्गल" का निधन हो गया वो थे एक       
Answer : संपादक और कथाकार
Q 8->निम्न मैं से फ्रांस के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?       
Answer : मोहन कुमार
Q 9->रूस किस देश के साथ द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास का आयोजन करेगा ?       
Answer : पाकिस्तान
Q 10->कनाडा के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी के समक्ष कौनसी मूर्तिकला को प्रस्तुत किया       
Answer : तोता लेडी