General Knowledge Question Model Paper


Q 1->विराट कोहली ने 90 करोड़ रुपयों के निवेश के साथ जिम की श्रृंखला खोलने की घोषणा की जिसका नाम क्या है ?
      
Answer : जिम चिजल ब्रांड
Q 2->संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार ई-कचरे पीढ़ी में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?       
Answer : पांचवा
Q 3->हाल ही मैं रेलवे बोर्ड के लिए रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक कौन नियुक्त किये गये है ?       
Answer : राजीव रंजन वर्मा
Q 4->हाल ही मैं लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार से कौनसे क्षेत्र को सम्मानित किया गया है       
Answer : आईटी विभाग
Q 5->केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किशोर की उम्र18 से कम करके कितने साल के लिए जघन्य अपराध के लिए मंजूरी दी है ?       
Answer : 16
Q 6->कौनसे मंत्रालय को ISO 9001:2008 प्राप्त हुआ है ?       
Answer : सूचना और प्रसारण मंत्रालय
Q 7->चंद्रशेखर की समाधि का नया नाम क्या रखा गया ?       
Answer : जननायक स्थल
Q 8->वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट (World Happines Report) 2015 के दौरान भारत को कौनसा स्थान मिला है ?       
Answer : 117 वा स्थान
Q 9->काल्बुको (Calbuco) ज्वालामुखी हाल ही में किस देश में उभरा है ?       
Answer : चिली
Q 10->"वरुण " नौसैनिक अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया है ?       
Answer : फ्रांस