General Knowledge Question Model Paper


Q 1->ब्रह्मोस मिसाइल की भूमि-से-भूमि विन्यास की सीमा कितनी है ?
      
Answer : 290 किमी
Q 2->ईबोला वायरस की इंक्यूबेशन पिरीयड (incubation period) का समय कितना है ?       
Answer : 21 दिन
Q 3->लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?       
Answer : के. वी. थॉमस
Q 4->भारत ने ब्रिक्स ( BRICS) बैंक पहले प्रमुख के रूप में किसे नामित किया है?       
Answer : के.वी. कामत
Q 5->हाल ही में ब्रिक्स के नव विकास बैंक के पहले अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?       
Answer : केवी कामत
Q 6->गूगल एंड्रॉयड ओपरेटिंग सिस्टम के अगले उन्नयन का नाम क्या है ?       
Answer : एंड्रॉयडM
Q 7->किस भारतीय राज्य सरकार ने अपनी राजधानी शहर में अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा परिसर का निर्माण करने के लिए गूगल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?       
Answer : तेलंगाना
Q 8->हाल ही में जापान की कंपनी सॉफ्टबैंक कॉर्प (Softbank Corp) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गये है ?       
Answer : निकेश अरोड़ा
Q 9->भारतीय अंडर-19 फुटबाल टीम के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?       
Answer : एलन जॉन्सन
Q 10->भारत का कौनसा राज्य किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करने वाला पहला राज्य बन गया है ?       
Answer : पंजाब